Vestige Marketing 3.79

4.2 star(s) from 9 votes
Raipur, 492001
India

About Vestige Marketing

Vestige Marketing Vestige Marketing is one of the popular place listed under Business Services in Raipur ,

Contact Details & Working Hours

Details

पिछले 10 सालो से Vestige Company ने पुरे भारत देश में अपने आपको विश्तार
किया हुवा है,
पिछले साल कंपनी का टर्न-ओवर 500 crore का थ।
और
भारत के अलावा हमारी कंपनी दुबई, नेपाल जैसे देशो में अपने बिज़नेस को विश्तार
कर चुकी है,
हमारी कंपनी के पास दुबई का HALAL (हलाल) सर्टिफिकेट है,
जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है,

हमारी कंपनी का टारगेट है की, 2018 तक 22 देसो में अपना बिज़नेस को विश्तार करना है,
और 5000 crore टर्न-ओवर की कंपनी बनना है,

तो क्या आप इस कंपनी के बारे में इच्छुक है?
-------------------------------------------------------------------------------------

क्या आप लोग बहेतर स्वास्थ और लम्बी आयु प्राप्त करना चाहते है?

हर इन्शान की कुछ चाहते होती है, महान लोगो के अनुभवों और सर्वे के अनुसार कुछ सात चाहतो को चुनकर निकला गया है,

१-- लम्बी आयु और बेहतर स्वास्थ,
२--बेहतर आमदनी, ईमानदारी के साथ,
३--मान-सम्मान,
४--देश-विदेश यात्रा,
५--शानदार घर, कार , बचो को बेहतर शिक्षा,
६--मानव सेवा और दूसरो को आर्थिक बनाने में मदद करना,
७--आर्थिक सफलता और तनाव-मुक्त जीवन,
---------------------------------------------------------------------------------------

पहले हम बात करेंगे लम्बी आयु और बेहतर स्वास्थ के बारे में,

1960 से 2014 के बीच हमारे देश में क्या हो रहा है?


डॉक्टर्स की संख्या बढ़ रही है,
मेडिकल स्टोर्स की संख्या बढ़ रही है,
हॉस्पिटल्स की संख्या बढ़ रही है,


इसका मतलब ये है की, बीमारिया बढ़ रही है,

हम देख सकते है की हमारे वातावरण में हम जो भी


भोजन ले रहे है,
श्वास ले रहे है,
पानी पी रहे है,
उसके साथ हमारे शरीर में क्या जा रहा है?


TOXIN..--जहर
जहर के शरीर में जाने से हमें बैक्टीरियल बीमारिया हो रही है और जड़ा मात्र में जहर शरीर में जाने से हमारी कोशिकाओ को नुकसान हो रहा है,

तो हमें लम्बी आयु और बहेतर सवास्थ के लिए क्या करना चाहिए??


पानी
सबसे पहले हमें रोज १५ ग्लाश पानी पीना चाहिए,
पानी डिटॉक्सीफिकेशन करता है, यानी पानी शरीर की गन्दगी को पेशाब के माध्यम से बाहर निकालता है,
हमारे शरीर से रोज 1.5 ltr पेशाब शरीर से बाहर निकलना चाहिए,

एक्सर्साइज़, योगा
हमें रोज़ ३० मिनट एक्सर्साइज़, योगा करना चाहिए,
ये करने से जो पसीना बाहर आता है, यह भी गन्दगी निकलने का एक तरीका है,


बेलेन्स डाइट
बेलेन्स डाइट में क्या क्या आता है?


चावल, दाल,
कम से कम ८ प्रकार की हरी पत्तेदार सब्जिया
अंकुरित अनाज,
कम से कम ८ प्रकार के फल,
अंडा, मॉस-मछली।।


यह सब ना मिलने से हमारा शरीर कमजोर और बीमार पड़ जाता है.


गन्दगी को कैसे रोके?
गन्दगी गंदा पानी, प्रदूषित वातावरण , धुवा , यूरिया-खाद, केमिकल , पेस्टीसाइट,
वाला खाना जो हमारे शरीर में प्रवेश कर रहा है और जो हमें अंदर से कमजोर कर रहा है,

----------------------------------------------------------------------------------------

आज के समय में हम वो ही खाना खा रहे है, जो हमारे जीभ को अच्छा लगता है,
जिससे हमारे शरीर को प्रयाप्त मात्र में विटामिन्स नहीं मिलता,

-----------------------------------------------------------------------------------


कोशकीय पोषण पद्धति Cells Noureshment Therapy.

मानव का शरीर १०० खरब से भी अधिक कोशिकाओ से बना हुवा है,
कोशिकाओ को स्वस्थ रखने के लिए हवा,पानी और सही खुराक अथवा पोषण की आवस्यकता होती है, ताकि हम स्वस्थ जीवन जी सके,
यहाँ सिद्ध हो चूका है की पोषण की कमी से मानव के सरीर में कई बीमारिया पैदा होती है,
हमारी वेस्टीज कंपनी ऐसे प्रोडक्ट लायी है, जो पोषण की सही मात्र को शरीर में पूर्ति करते है और पोषण की कमी को पूरा करते है,

जिस तरह पेड़ की जड़ -- तना-- शाखाऍ---पत्तिया होती है,
उसी तरह,
हमारे शरीर में
Cells ---Tissue---Organs---System
कोशिका ----ऊतक - अंग-- तंत्र। …

गंदे पानी से, गंदे वातावरण से और गंदे खाने से जहर हमारे शरीर में प्रवेश कर रहा है और हमारे शरीर में जहर की परत जम जाती है,
और
कोशिकाओ पर जब गन्दगी जमने से ही हमारे शरीर में तरह -तरह की बीमारिया होती है,

Call
Umesh Kumar :: 96696-15550

Map of Vestige Marketing

Updates from Vestige Marketing

Reviews of Vestige Marketing

   Loading comments-box...