Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम 4.4

4.6 star(s) from 47 votes
bheempur durha
Gawan, 243727
India
Send Message Add Review

About Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम

Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम is one of the popular place listed under Hindu Temple in Gawan , Church/religious Organization in Gawan , Sikh Temple in Gawan ,

Contact Details & Working Hours

Details

परम आदरणीय महाराज जी के विषय में कौन नहीं जानता है वे सेतु हैं जीव को राम तक पहुंचानें का वे हित चिंतन हैं जीव मात्र का वे प्राण हैं खादर के वे भगवान हैं मेरे| परम आदरणीय श्री श्री १००८ श्री हरि बाबा जी महाराज के भक्तिभाव कर्तव्यनिष्ठा और दीनों पर कृपा के भाव के प्रति जितना कहा जाए कम है मेरी सामर्थ्य बूँद के उल्लेख की भी नहीं और महाराज जी तो सागर से भी अधिक विस्तृत हैं ।। बाबा स्वयं ईश्वर का अवतार हैं जो शरीर मै हम खादरवासियों का कल्याण करनें हेतु आए ।। बाबा का मूल नाम श्री श्री १००८
श्री दीवान सिंह जी था परन्तु वे हरी नाम का इतना अधिक जप सुमिरण , संकीर्तन करते थे की उनका नाम परम आदरणीय श्री श्री १००८ श्री हरि बाबा जी महाराज पड़ गया ।। बाबा की सहस्रों उपलब्धियों में से एक है बाँध धाम ।। गंगा नदी में बाढ़ आने पर 700 ग्राम जलमग्न हो गए जिस घटना नें कोमल हृदय श्री हरि बाबा जी महाराज को अंदर तक हिला दिया और तब उन्होंने संकल्प लिया और बिना किसी सरकारी सहायता के गंगा नदी पर 45 किलोमीटर लम्बा बाँध केवल सत्संग के आधार पर बना दिया ।। इस में उन्होंने गरीबों से श्रम दान लिया था यह चमत्कार केवल बाबा ही कर सकते थे।। और इस बाँध पर पैंतालीस वर्ष से आज भी अनवरत अखंड हरि नाम संकीर्तन चल रहा है ।। शायद ही विश्व मै एसा कोई दूसरा पावन धाम हो जहाँ 45 वर्ष से अनवरत हरिनाम आनंद वर्षा हो रही हो | हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे ।


महान संत प्रातः स्मरणीय श्री श्री 1008 हरि बाबा जी महाराज को समर्पित ।

32 मील लम्बे बांध का निर्माण मात्र ६ महीने में अपने आप में चमत्कारिक बात है ! पूज्य उड़िया बाबा जी, श्री हरि और माँ आनंदमयी ने अनेको लीलाएं करीं, जिनका बर्णन हम इस पेज के माध्य्यम से बताने का प्रयास कर रहें हैं !
श्री हरि की अनेको भक्त और उनके मंदिर निम्नप्रकार हैं !

1. श्री हरिबाबा मंदिर, हरिनगर - होशियारपुर, पंजाब
2. श्री हरिबाबा बांध धाम, गवां जिला संभल - उत्तरप्रदेश
3. श्री हरिबाबा मंदिर, दावानल कुण्ड, वृन्दावन -उत्तरप्रदेश
4. श्री हरिबाबा आश्रम, शिवपुरी - बरेली - उत्तरप्रदेश
5. श्री हरिबाबा मंदिर, चंदौसी जिला संभल -उत्तरप्रदेश
6. श्री हरिबाबा मंदिर, ग्राम कैल - जिला संभल - उत्तरप्रदेश
7. श्री हरिबाबा मंदिर रामनगर - उत्तराखंड

Map of Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम

Updates from Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम

Reviews of Shri Hari Baba Bandh Dham Trust Samiti - श्री हरिबाबा बांध धाम

   Loading comments-box...