Hindi gaurav international community 3.76

3 27 5 bank house, civil line
Agra, 282002
India
Send Message Add Review

About Hindi gaurav international community

Hindi gaurav international community Hindi gaurav international community is one of the popular place listed under Education in Agra , Media/news/publishing in Agra ,

Contact Details & Working Hours

Details

हिन्दी गौरव ई-पेपर का प्रमुख उद्देश्य विश्वव्यापी भारतीय समुदाय के लोगों के लिये भारत व अंतर्राष्ट्रीय समाचारों को हिन्दी भाषा में प्रस्तुत करने का है।हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत से सम्पूर्ण विश्व में हिन्दी भाषा के प्रचार व प्रसार का कार्य हिन्दी गौरव ई-पेपर के माध्यम से कर रहा है । आज हिन्दी गौरव विश्व में हिन्दी भाषा का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला ई-पेपर है जिसके नियमित पाठकों की संख्या लाखों में है। हिन्दी गौरव की इस समृद्ध कहानी के पीछे पूरे हिन्दी गौरव परिवार का अथक श्रम-परिश्रम व देश भाषा के लिये कुछ करने का जज्बा शामिल है। हिन्दी गौरव ई-पेपर की भारत से शुरूआत जनवरी 2014 में हुई थी और अप्रवासी भारतीयों व विदेशों में हिन्दी प्रेमियों के हिन्दी गौरव से लगाव के कारण इतने कम समय में ही हिन्दी गौरव एक प्रमुख विश्व व्यापी ई-पेपर बन चुका है। हिन्दी गौरव ई-पेपर है जोकि इंटरनेट तकनीक के माध्यम से पढ़ा जा सकता है। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हिन्दी गौरव डॉट इन के साथ हिन्दी गौरव डॉट टीवी की भी शुरूआत की जा रही है जोकि वैश्विक स्तर पर एक वेव पोर्टल का स्वरूप जल्द ही बन जायेगा। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा देश व विदेश में भारतीय कला व संस्कृति को बड़ावा देने के लिये समय-समय पर आयोजन करवाये जाते रहे हैं। देश व विदेशों में भारत की कला व संस्कृति के लिये हिन्दी गौरव के द्वारा प्रयास किये जाते रहे हैं और वर्तमान में भी यह जारी हैं । हिन्दी गौरव परिवार सम्पूर्ण विश्व में हिन्दी भाषा को विश्व की सर्वश्रेष्ठ भाषा के रूप में स्थापित करने के लिये प्रयासरत है। भारत की राष्ट्र भाषा को वैश्विक भाषा बनाने के लिये हिन्दी गौरव ई-पेपर के माध्यम से वैश्विक आन्दोलन चलाया जा रहा है क्योंकि विश्व में तीसरी सबसे ज्यादा लोगों के द्वारा बोली व समझी जाने वाली भाषा हिन्दी है। हिन्दी गौरव ई-पेपर का प्रसार विश्व व्यापी है व इसके बहुआयामी स्वरूप के लिये निरंतर प्रयास जारी हैं।आज हिन्दी गौरव रूपी पौधा अपने कार्यालयों के साथ एक वृक्ष का स्वरूप ले चुका है। 90 से अधिक देशों में फैले भारतीय समुदाय के लोगों के लिये हिन्दी गौरव आज हिन्दी भाषा व ताजा खबरों का माध्यम बना हुआ है। हिन्दी गौरव ई-पेपर हिन्दी के साथ 45 से अधिक विश्व स्तरीय भाषाओं में अनुवाद के साथ पढ़ा जा सकता है। अनुवाद की यह सुविधा हिन्दी गौरव ई-पेपर की वेब साइट हिन्दी गौरव डॉट इन पर ही मौजूद है। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड हिन्दी गौरव ई-पेपर को संचालित करने वाली पंजीकृत संस्था है जिसके पास हिन्दी गौरव ई-पेपर को वैश्विक स्तर पर संचालित करने के सभी अधिकार मौजूद हैं। हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड का प्रधान कार्यालय भारत देश के आगरा शहर में स्थित है जोकि विश्व वंडर ताजमहल के कारण एक विश्व प्रसिद्ध शहर है। ताजमहल पर प्रति वर्ष आयोजित होने वाले विश्व व्यापी आयोजन में वर्ष 2014 व 2015 में हिन्दी गौरव ने मीडिया पार्टनर की भूमिका निर्वाहन किया था व अपने शानदार कवरेज कार्य से सर्वश्रेष्ठ कवरेज का अवार्ड भी जीता ।

हिन्दी गौरव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की भविष्य की योजनाओं में हिन्दी गौरव को विश्व का सबसे अनोखा वेब पोर्टल बनाने के साथ हिन्दी भाषा को विश्व भाषा बनाने का है। इसके साथ ही भारतीय कला व संस्कृति से विश्व के देशों को रूबरू करवाने का माध्यम भी अब हिन्दी गौरव बन चुका है। हिन्दी भाषी देश का यह अनोखा वेब पोर्टल आज लाखों नियमित पाठकों व हिन्दी प्रेमियों के द्वारा पढ़ा जाता है।हिन्दी गौरव डॉट इन के रूप में हिन्दी गौरव ग्रप का ई-पेपर संचालित है तो हिन्दी गौरव डॉट टीवी के रूप में हिन्दी गौरव ग्रुप का वेब पोर्टल प्रगति पर है।

सोशल मीडिया नेटवर्क पर भी हिन्दी गौरव की प्रगति व कार्यों से आप परिचित हो सकते हैं हिन्दी गौरव ई पेपर का अधिकारिक फेसबुक लिंक https://www.facebook.com/hindigauravmedia है।

ट्वीटर पर हिन्दी गौरव ई पेपर को फॉलो करने के लिये आप क्लिक करें https://twitter.com/hindigauravlive

भारत के किसी भी कोने से आप हिन्दी गौरव के टोल फ्री नम्बर 1800-419-7788 से किसी भी समाचार की सूचना हिन्दी गौरव डेस्क् पर दे सकते हैं व ताजा समाचारों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Map of Hindi gaurav international community

Updates from Hindi gaurav international community

Reviews of Hindi gaurav international community

   Loading comments-box...